स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर नगरपालिका ने लाल डिग्गी चौराहे को बनाया कूड़ा घर
सुल्तानपुर। नगर पालिका परिषद किसी भी जनपद के लिए एक महत्वपूर्ण अंग होता है इस के कंधों पर शहर वासियों की कई जिम्मेदारियां होती है। जैसा कि नगरपालिका की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शहर की साफ सफाई एवं स्वस्थ नागरिक परिवेश देना है, इस जिम्मेदारी को नगर पालिका परिषद निभाने में कहीं ना कहीं खोखली साबित हो रही है। शहर के प्रतिष्ठित लाल डिग्गी चौराहे पर नगर पालिका द्वारा कूड़े का ढेर लगाना बहुत ही निंदनीय विषय है जबकि नगरपालिका को यह ज्ञात होना चाहिए कि उक्त चौराहे से केएनआईसी स्कूल, गुरु चरण पब्लिक स्कूल, टाइनी टोट्स स्कूल एवं कान्वेंट स्कूल को जाने वाले बच्चों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ता है उक्त गंदगी से फैले हुए विषाणु बच्चों के शरीर पर घातक प्रहार कर सकते हैं जिससे बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी गण कृपया यह सुनिश्चित करें कि लाल डिग्गी चौराहे पर कूड़े का ढेर ना लगाया जाए ताकि बच्चों एवं आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।
Tags
स्वास्थ्य समाचार