लायन्स क्लब मिडटाउन के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय मुरली से निकली पौधों की बारात
सुल्तानपुर। लायन्स क्लब मिड टाउन के पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुरली लम्भुआ में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अतिथियों को रोलीव टीका लगाकर एवम पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तपश्चात पौधों की बारात निकाली गई जिसकी अगवानी क्लब की अध्यक्ष डॉ ज्योति सिंह, सचिव लायन नीतू सिंह पालीवाल एवं पौधरोपण समिति की अध्यक्ष लायन मंजीत कौर ने किया।विद्यालय में बाल वाटिका विकसित करने के उद्देश्य से लायंस क्लब के सदस्यों एवम बच्चो द्वारा परिसर में फलदार, छायादार एवम औषधीय गुणों से युक्त पौधे रोपित किये गए। पौध रोपण के उपरांत उपस्थित बच्चो अभिभावकों शिक्षकों को संबोधित करते हुए लायन सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि हम सभी को जल संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति सजग रहना ही होगा नही तो लगातार घट रहे भू जलस्तर एवम बढ़ते तापमान से जीवन जीना कठिन हो जाएगा। हम सब को जल संचयन के प्रति सजग होते हुए एवम पौधरोपण कर उसका संरक्षण करना होगा। लायन क्लब की अध्यक्षता कर रही लायन डॉ ज्योति सिंह ने पौध रोपण के साथ इस विद्यालय के बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए आशान्वित किया। इसी क्रम में तत्काल बच्चों के टूटे झूलों की मरम्मत की घोषणा की। डॉ एके पांडेय ने बच्चो को हर महीने स्टेशनरी सामाग्री देने की घोषणा की। क्लब की सचिव नीतू सिंह पालीवाल ने विद्यालय के समस्त स्टाफ का स्वागत करते हुए विद्यालय में हर सम्भव मदद की घोषणा भी की। विद्यालय की कक्षा एक की छात्रा परी द्वारा कविता पर अभिनय किया गया और कक्षा 5 की छात्राओ द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया।क्लब के पदाधिकारियों द्वारा "नेकी की दीवार" बैनर के तले सभी बच्चो को स्टेशनरी के समान, फल और बिस्किट दिया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रणवीर सिंह ने क्लब के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ राजेन्द्र कपूर, डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ डी एस मिश्र, सरदार बलदेव सिंह, डॉ एके पाण्डेय, राकेश सिंह पालीवाल किशोर शर्मा, मालती पाण्डेय, अंजली श्रीवास्तव, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश यादव, प्रीति सिंह, सुजीत पाण्डेय, संजू, संगीता, कंचन, हेमावती, माधुरी आदि उपस्थित रहीं।
Tags
शिक्षा समाचार