विधायक का तुगलकी फरमान ना मानना सब इंस्पेक्टर को पड़ा भारी विधायक ने अभद्र भाषा का प्रयोग
केएमबी ब्यूरो रुखसार
सुल्तानपुर। मामला कोतवाली कादीपुर का है। जहां विधायक के तुगलकी फरमान को ना मानने पर विधायक ने दरोगा को सुनाई खरी खोटी चरित्र प्रमाण पत्र की रिपोर्ट बनाने का विधायक बना रहे दबाव। दरोगा संजय प्रसाद द्वारा मना करने पर आपे से बाहर हुये विधायक राजेश गौतम। विधायक ने दरोगा पर पैसे लेने का लगाया आरोप। फोन पर दोनों में जमकर हुई नोंकझोंक। ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कम्प। कादीपर कोतवाली में तैनात है दरोगा संजय प्रसाद। कादीपर विधानसभा से।विधायक है राजेश गौतम
Tags
विविध समाचार