भाकियू की बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ किसानों के अन्य ज्वलन्त मुद्दे छाये रहे

भाकियू की बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ किसानों के अन्य ज्वलन्त मुद्दे छाये रहे

केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। संगठन की मजबूती एवं किसानों की अन्य ज्वलंत समस्याओं पर विचार-विमर्श हेतु भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक बैठक विकासखंड जयसिंहपुर के अंतर्गत पठानीपुर गोसाईगंज सुल्तानपुर में राजेंद्र प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन की मजबूती तथा किसानों से जुड़ी समस्याओं के संदर्भ में व्यापक चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह सुल्तानपुर शामिल रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों का भला तभी हो सकता है जब किसान संगठन मजबूत होगा। इसलिए संगठन को गांव-स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता है। एक-एक गांव से संगठन में 5-5 लोग जुड़े तभी संगठन का काम चल जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा इस समय बरसात नहीं हो रही है। किसानों के सामने भारी संकट आन पड़ा है। नलों में पानी नहीं, जो भी माइनर हैं पट चुकी हैं, झाड़ झंकार का अंबार माइनरों में उग आ रहा है। साफ सफाई के नाम पर विभाग द्वारा लाखों लाख का खर्च किया जाता है लेकिन किसानों के खेतों में हेड से टेल तक पानी कभी नहीं पहुंचता। यह सोचनीय विषय है, इतना ही नहीं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण न होने से तमाम पशु मर रहे हैं।प्रशासन को चाहिए अभियान चलाकर टीकाकरण कराए। पंचायत में यह भी सामने आया कि जनपद के विभिन्न थानों पर गरीबों व किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। सरकार द्वारा थानों एवं तहसीलों पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता फिर भी किसानों की समस्याएं गरीबों की समस्याएं जस की तस रहती हैं। आए दिन लड़ाई झगड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में होता रहता है। इस तरह की तमाम समस्याएं उपस्थित संगठन के कार्यकर्ता किसानों ने अपने अपने क्षेत्र की संगठन के जिलाध्यक्ष के समक्ष रखा। संगठन के महामंत्री कर्मराज द्विवेदी ने उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जनपद के सक्षम अधिकारी के समक्ष किसान समस्याओं को रखा जाएगा। समाधान न हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक यथाशीघ्र जिला मुख्यालय पर लामबंद आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर होगी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव कर्मराज द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद वर्मा जिला संरक्षक, कलामुद्दीन, इस्माइल खान, कमलेश यादव, बाबूलाल, शमशाद अहमद, मोहम्मद इरशाद, विद्या देवी, फिरोज खान, शेरे हाशमी, रिजवान अहमद मीडिया प्रभारी, सैयदा बेगम महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सहाबुद्दीन खान आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال