शासकीय महाविद्यालय कुरई में मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
सिवनी। मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा अपनी स्वर्ण जंयती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय, जिला, संभाग, प्रदेश स्तर पर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। उच्च शिक्षा विभाग की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के निर्देशानुसार म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर, प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 3, 4 एवं 5 अगस्त को विद्यार्थी केन्द्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर (45 मिनिट मात्र एवं 1000 शब्द) आयोजित की जायेगी। शासकीय महाविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी इस निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता कर सकते है। इस हेतु शासकीय महाविद्यालय कुरई के इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक अपना पंजीयन इस निबंध प्रतियोगिता के प्रभारी के पास करा सकते हैं। महाविद्यालय स्तर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं संदर्भ ग्रंथ की पुस्तक म.प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रदान की जायेगी।
महाविद्यालय स्तर निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित किये जायेगें एवं जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में विजेता प्रथम प्रतिभागी को 750 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी को 500 रुपये एवं तृतीय प्रतिभागी को 250 रुपये की सम्मान निधि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 10,000 रुपये, द्वितीय विजेता को 5000 रुपये एवं तृतीय विजेता को 2500 रुपये की सम्मान निधि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी मप्र के विद्यार्थी उत्साहित हैं। उन्होंने अपना पंजीयन संबंधित शिक्षकों के पास कराना शुरू कर दिया हैं। निबंध प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रचार्य बीएस बघेल ने समिति बनाई हैं। टीपीओ पंकज गहरवार के साथ डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ मधु भदौरिया, कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी, तीजेश्वरी पारधी, संतोष चंचल, अलका नागले,योगेश तिवारी, राजेश चौरसिया, अंकित गोयनर इस निबंध प्रतियोगिता की सफलता की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
Tags
शिक्षा समाचार