शासकीय महाविद्यालय कुरई में कारगिल विजय दिवस मनाया गया
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में आजादी के अमृत महोत्सव जनभागीदारी से जनआंदोलन के परिप्रेक्ष्य में हमारा समाज-हमारी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस व पुरातत्वीय राष्ट्रीय स्मारक, धरोहर सरंक्षण विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। उपरोक्त विषय पर विषय विशेषज्ञ और इतिहासविद प्रोफेसर पवन सोनिक ने अपने विचार रखे। प्रो. पवन सोनिक ने सबसे पहले विद्यार्थियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के अदम्य साहस, स्वाभिमान और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक हैं। मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने पराक्रम से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से हमारी मातृभूमि के दुश्मनों को बाहर कर वहां तिरंगा लहराया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि हमारी विरासतें हमारी पहचान हैं। हम अपनी ऐतिहासिक इमारतों में अपने पूर्वजों की विरासतों झलक देखते हैं। अतः इन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी हैं। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को 11 से 17 अगस्त तक संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ मधु भदौरिया, डॉ कंचनबाला डावर और तीजेश्वरी पारधी का योगदान रहा। विद्यार्थियों में कु आस्था रॉय ने आजादी के अमृत महोत्सव के इस पावन अवसर पर स्कैच बनाये।
Tags
शिक्षा समाचार