शासकीय महाविद्यालय कुरई में नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की जा रही
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन सेल के अंतर्गत प्राचार्य बीएस बघेल के मार्गदर्शन में नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की जा रही हैं। विद्यार्थियों को कॅरियर मार्गदर्शन दिया जा रहा हैं। कैरियर मार्गदर्शन योजना के उद्देश्यों एवं विविध गतिविधियों जैसे- कैरियर कैलेंडर, रोजगार मेला, उद्यमिता शिविर, औद्योगिक भ्रमण, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की जानकारी दी जा रही हैं। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके विषय समूह चयन, मेजर, माइनर एवं ओपन इलेक्टिव विषय, वोकेशनल विषय एवं प्रोजेक्ट व इंटर्नशिप पर उन्हें विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों की अभिरूचि और उनके लक्ष्य को भी जाना गया और कैरियर से सम्बंधित डाटाबेस तैयार किया जा रहा हैं। विद्यार्थियों का कोरोना अनुकूल व्यवहार और वैक्शीनेशन के संबंध में उन्मुखीकरण किया गया। उन्हें मतदाताओं को जागरूक करने को कहा गया। जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रवेश प्रभारी व ट्रेनिंग एण्ड प्लेंसमेंट ऑफिसर पंकज गहरवार ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को जीवन में आत्मनिर्भर बनने के क्रम में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण निष्ठा व समर्पण से प्रयत्न करना चाहिए। लक्ष्य के निर्धारण में व्यक्ति की अपनी अभिरूचि होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन डॉ श्रुति अवस्थी, तीजेश्वरी पारधी, कंचनबाला डावर, सतीश झारिया, रविन्द्र अहिरवाल, योगेश तिवारी, जयप्रकाश मेरावी, संतोष चंचल इत्यादि की टीम द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।अंत में तीजेश्वरी पारधी ने कहा कि- ‘‘न संघर्ष न तकलीफ फिर क्या मजा है जीने में, तूफान भी थम जाएगा अगर लक्ष्य रहेगा सीने में’’।
Tags
शिक्षा समाचार