सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक, सोमेन बर्मा सुलतानपुर द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार सुलतानपुर में आगामी बकरीद त्यौहार एवं कांवड़ यात्रा, सावन मेला एवं जुम्मा की नमाज व अग्नीपथ योजना के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कादीपुर, प्र0नि0 को0नगर, प्र0नि0 एलआईयू, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद का अमन-चैन बरकरार रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी को भी हस्तक्षेप की इजाजत नहीं है तथा सभी को आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी। बैठक में सभी धर्म गुरुओं व धर्म के लोगों ने एक सुर में जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने का वचन दिया।
Tags
विविध समाचार