बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का किया गया वितरण
केएमबी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश के सौजन्य से जनपद सुल्तानपुर के परियोजना दोस्तपुर एवं अखण्डनगर में पोषण अभियान को सुदृढ़ करने एवं लाभार्थी के सही वर्ग की पहचान हेतु दोनों परियोजना में आपूर्तित इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का वितरण कार्यक्रम स्थानीय विधायक कादीपुर राजेश गौतम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।परियोजना दोस्तपुर में सांकेतिक रूप में 20 एवं अखण्डनगर में 15 वजन मशीन का वितरण विधायक राजेश गौतम के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त दोनो परियोजनाओं की ऐसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को, जिन्होंने पोषण ट्रैकर ऐप पर माह जून, 2022 में बेहतर फीडिंग की है, उनको विधायक कादीपुर के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक कादीपुर द्वारा यह कहा गया की वर्तमान सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ देने हेतु प्रतिबद्ध है साथ ही लाभार्थी की सही पहचान और उसके पोषण स्तर की सही जानकारी हो सके इसके लिए यह आवश्यक है कि उसका मापन सही हो सके।इस क्रम में विधायक राजेश गौतम द्वारा अपने परिक्षेत्र में गोद लिए गए आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति को सही करने एवं उनके स्तर से क्षेत्रवासियों को प्रत्येक योजना का लाभ समान रूप से प्रदान किए जाने की बात कही।इस अवसर पर दोस्तपुर परियोजना में खंड विकास अधिकारी आशीष कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल त्रिपाठी, एडीओ पंचायत सुग्रीव वर्मा, मुख्य सेविका लीला वर्मा, निर्मला देवी वर्मा, लीलावती वर्मा तथा लिपिक सत्य प्रकाश पांडेय एवं अखण्डनगर में खंड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मुख्य सेविका निर्मला देवी, सरोज वर्मा एवं राजदेई आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार