लापता जनसुविधा केन्द्र संचालक राहुल शर्मा की हुई निर्मम हत्या
केएमबी रुक्सार अहमद
सुलतानपुर। जनपद के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत कामतागंज बाजार में जनसुविधा केंद चलाने वाला राहुल शर्मा बुधवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर न पहुंचने पर घर पर कोहराम मच गया। इस दौरान परिजनों एवं सगे सम्बन्धियों ने हर उस जगह तलाश किया जहां पर राहुल जा सकता था लेकिन राहुल का कोई पता न चलने पर थकहार कर परिजनों द्वारा 24 घंटे इंतजार के बाद गुरुवार देर शाम कोतवाली देहात में सूचना दी गयी। गांव के लोगों का कहना है कि जनसुविधा संचालक का मोबाइल रिसीव न होने से घर व क्षेत्र वाले परेशान हैं। सूचना पर दो घंटे के अंदर कोतवाली देहात पुलिस की तत्परता दिखाते हुए मोबाइल व चाभी लगी बाइक असरोगा टोल प्लाजा से बरामद किया लेकिन जनसुविधा सँचालक राहुल शर्मा का तक पता नहीं चल सका है। हुआ वही जो गांव व बाजारवासियों द्वारा आशंका जताई जा रही थी। जनसुविधा संचालक की निर्मम हत्या कर दी गयी। चांदा थाना क्षेत्र के छतौना बाजार के समीप जंगल के पास सड़क किनारे झाड़ियो में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। जंगल की तरफ डेड बॉडी मिलने से गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना पर मौके पर चांदा कोतवाल रवि कुमार सिंह पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई तो जनसुविधा संचालक राहुल के भाई ने बताया कि शव राहुल शर्मा का ही है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सम्बंध में कोतवाली देहात पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जनसुविधा संचालक का शव मिला है। घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार