एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा को अधिकारियों व कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ किया विदा

एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा को अधिकारियों व कर्मचारियों ने गर्मजोशी के साथ किया विदा

केएमबी ब्यूरो आनन्द कुमार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा को पुलिस लाइन सभागार में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सहारनपुर जाने से पूर्व विदाई किया डॉ विपिन ताडा के कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा अपने 10 माह 24 दिन के कार्यकाल में ही डा विपिन ताडा आम जन में लोकप्रिय हो गए। बदमाशों पर शिकंजा कसने के साथ ही आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए थानों में चौपाल व पुलिस लाइन में जनसुनवाई शुरु की। ईगल सेल का गठन का नौकरी व विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों को जेल भेजा।
जिले में आते ही एक लाख का इनामी विजय मुठभेड़ में हुआ था ढेर डा विपिन ताडा ने आठ अगस्त 2021 को जिले में बतौर एसएसपी कार्यभार ग्रहण किया। एक माह के भीतर ही चर्चित रहे काजल हत्याकांड के मुख्य आरोपित व एक लाख रुपये का इनामी विजय प्रजापति को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। इसके बाद शुरू हुआ अभियान रुका नहीं। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों की संख्या जेल में इतनी बढ़ गई कि उनके लिए अलग बैरक (छेदहिया बैरक) खोलनी पड़ी।
अपराध की रोकथाम के लिए सुनियोजित तरीके से थानों का निरीक्षण कर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण कराया। वाट्सएप पर आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई शुरू की। भ्रष्टाचार व फरियादियों से दुर्व्यहार करने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सिलसिलेवार कार्रवाई शुरु की। उनके कार्यकाल में 50 से अधिक इंस्पेक्टर, दारोगा व सिपाही लापरवाही व अनियमितता में लिप्त मिलने पर निलंबित/लाइन हाजिर हुए। दंतेवाड़ा पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हुए अपनी जो छाप छोड़ कर जा रहे हैं उसे आम जनता सहित  पुलिस के जवान  सदैव याद करेंगे विदाई समारोह में प्रमुख रूप से
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई अपर पुलिस अधीक्षक/लाइन राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा लाल भरत क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज /चौरीचौरा अजय कुमार सिंह  क्षेत्राधिकारी गोला जगत राम कनौजिया क्षेत्राधिकारी बांसगांव अंजनी पांडेय क्षेत्राधिकारी एलआईयू राहुल क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रताप सिंह पंकज क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी बेलीपार प्रशाली गंगवार अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित जनपद के समस्त थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال