सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारम्भ

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारम्भ

केएमबी रुक्सार अहमद

सुलतानपुर। शासन के मंशानुरूप वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. आर.ए. वर्मा, मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या नवदीप रिणवा, एडीजी प्रिन्सिपल पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर अमहट, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र अमहट में पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत सांसद सुलतानपुर द्वारा हरिशंकरी (पीपल, बरगद व पाकड़) का पौधरोपण कर अभियान की शुरूवात की गयी। इसी प्रकार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा शक्ति वन, खाद्य वन, बाल वन व युवा वन के अन्तर्गत किया गया पौधरोपण सांसद सुलतानपुर द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि जितना पौधरोपण करना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा ध्यान उनके रख रखाव पर देना चाहिये। उन्होंने कहा कि वृक्षों में मानव की तरह ही संवेदनाएं होती हैं। जैसे इंसान हर दुःख-दर्द को महसूस करता है, वैसे ही वृक्ष भी महसूस करते हैं। जिलाधिकारी ने सांसद सुलतानपुर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन को सुखी, समृद्धि व संतुलित बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया जाना चाहिये। डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद की तरफ से  सभी जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों को चन्दन के पौधे भेंट किये गये। इसी प्रकार समस्त सरकारी विभागों व गैर सरकारी संस्थाओं में जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया गया।  
   वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने तथा मानीटरिंग हेतु विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी, जिसके तहत कुल 23 विभागों द्वारा यथा- वन विभाग, ग्राम विकास, राजस्व, पंचायतीराज, कृषि, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन, उद्यान आदि विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। जनपद सुलतानपुर में विभिन्न विभागों को आवंटित कुल लक्ष्य 30,96,194 के सापेक्ष 31,16,221 पौधरोपण किया गया।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال