बुद्धेश्वर विकास महासभा के प्रदेश कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
लखनऊ। बुद्धेश्वर विकास महासभा के प्रदेश कार्यालय का भव्य उद्घाटन संस्था के संरक्षक राम शंकर राजपूत एवं की प्रदेश महामंत्री हिना किन्नर की मौजूदगी में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को स्मोबोधित करते हुए बुद्धेश्वर विकास महासभा की प्रदेश महामंत्री हिना किन्नर ने कहा कि बुद्धेश्वर विकास महासभा का प्रदेश कार्यालय खुला जाने से संगठन को विस्तार देने में गति आएगी। कार्यालय स्थापित हो जाने से संगठन की नियमित बैठकें आयोजित होगी जिससे बुद्धेश्वर विकास महासभा का विस्तार होगा। हिना किन्नर ने बताया कि बुद्धेश्वर भगवान भोलेनाथ का सिद्ध मन्दिर है। बुद्धेश्वर विकास महासभा गठन का मुख्य उद्देश्य बुद्धेश्वर भगवान के इस मंदिर को भव्यता प्रदान करना है। देवाधिदेव महादेव के इस मंदिर को जो बुद्धेश्वर के नाम से प्रसिद्ध है को भव्य बनाने के लिये अधिक से अधिक लोग बुद्धेश्वर विकास महासभा से जुड़कर अपना आर्थिक, शारीरिक व मानसिक सहयोग प्रदान करें। वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील किया कि भगवान बुद्धेश्वर के इस पुनीत कार्य मे अपना सहयोग प्रदान कर आप सभी सनातनी भाई अपने जीवन को कृतार्थ करें। हिना किन्नर ने बुद्धेश्वर भगवान से प्रार्थना की वह सभी भक्तजनों पर अपनी कृपा बनाये रखें और आप सभी के जीवन को खुशियों से भर दें। बुद्धेश्वर भगवान के इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी व भक्तजन मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार