ज़िला सुरक्षा संगठन ने की नवागत पुलिस अधीक्षक से औपचारिक भेंट
सुलतानपुर। ज़िला सुरक्षा संगठन जनपद में *सद्भाव,0 सुरक्षा, समन्वय* को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है। संगठन के अध्यक्ष बलदेव सिंह की अगुवाई में ज़िला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात की। संगठन के महासचिव डॉ नैयर रजा जैदी संगठन के उद्देश्यों बारे में विस्तार से अवगत कराया। अध्यक्ष बलदेव सिंह ने दोहरे हत्याकांड खुलासे की बधाई देते हुए कहा जिला सुरक्षा संगठन पुलिस और जनमानस के बीच एक सेतु का कार्य करती है जिला सुरक्षा संगठन का प्रत्येक सदस्य अपने और समाज के प्रति विभिन्न क्षेत्रों के योगदान की विशेषता रखता है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा संगठन के लिए सुल्तानपुर पुलिस सदैव उपलब्ध रहेगी और जरूरत पड़ने पर संगठन का सहयोग भी लिया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष इलियास खान, कार्यालय सचिव अरुण जायसवाल, सह संयोजक जाहिद आपदी, अध्यक्ष वार्ड विजय टंडन , कुलदीप गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार