पीस कमेटी की बैठक में प्रशाशन ने धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव

पीस कमेटी की बैठक में प्रशाशन ने धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों से मांगे सुझाव

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

सुल्तानपुर। जिला के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला अधिकारी रवीश गुप्ता के अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ नगर के धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख ताजिया दारो के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। बैठक में प्रशासन ने धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों से आने वाले त्योहारों के सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सुझाव मांगे। आने वाले त्योहारों के मद्देनजर नगर के सभी धार्मिक स्थानों की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, सड़क दुरुस्त कराने की मांग प्रशासन से की गई। मोहर्रम के जुलूस निकालने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन रखें। सड़कों के गड्ढों को भरे जाने की मांग की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने प्रशासन को बताया कि बड़ा मंगल व दसवीं मोहर्रम 9 अगस्त मंगलवार को पड़ रहा है। इसके मद्देनजर प्रशासन दोनों त्योहारों को सुचारू रूप से संपन्न कराने की व्यवस्था करें क्योंकि बुढ़वा मंगल होने के कारण उस दिन जगह-जगह भंडारे की भी व्यवस्था की जाएगी। जिस कारण ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कतें हो सकती है। जिला प्रशासन इसका ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से हम कोशिश करेंगे कि किसी भी प्रकार से त्योहारों में आम लोगों को कोई कठिनाई ना हो। बिजली विभाग और नगर पालिका को सभी व्यवस्था दूरस्थ करने के लिए कहा जाएगा। बैठक में एसडीएम, सीओ सिटी, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, कोतवाल आशीष उपाध्याय, शहर काजी ए पेश  इमाम मौलाना अब्दुल लतीफ बडी मस्जिद चौक मरकज मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान, बीवियां मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद कसीम, शिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैदर अब्बास, सुन्नी समुदाय के ताजिया संरक्षक जफरुल्लाह, गुलाम नबी, सिराज अहमद उर्फ भोला, पप्पू, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह, जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति सुल्तानपुर के जिला सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रहरी, लक्ष्मणपुर चौकी सचिव डॉ संतोष पाठक, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के मीडिया प्रभारी विनय सेन आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال