दो वांछित वारन्टी अभियुक्त हुए गिरफ्तार,पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर-जिला सत्र न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में फरार चल रहे है दो वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जानकारी मुताबिक कई दिनों से कानून की आंखों में धूल झोख ये वारन्टी फरार चल रहे थे।अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा* के आदेश पर क्षेत्र में गश्त पर निकले *थानाध्यक्ष करौंदीकला मो अकरम खान* की टीम के हाथ सफलता लगी है,वारन्टी *कमलेश पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा व त्रिलोकी पुत्र रामजस विश्वकर्मा निवासी ग्राम पकड़पुर थाना करौंदीकला* को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है,क्षेत्र में गश्त के दौरान थानाध्यक्ष को इन वारन्टीयो को देखे जाने की मिली सूचना।थानाध्यक्ष की सक्रियता से इन वारंटियों की हुई गिरफ्तारी।
Tags
विविध समाचार