उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने विजय दिवस मनाया
सुल्तानपुर। कारगिल विजय दिवस पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ शहीद पार्क पहुंचकर वहां साफ सफाई किए और शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को याद कर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। अमर बहादुर सिंह ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को नमन किया और उनकी माताओं का अभिनंदन किया कि उन्होंने ऐसे वीर पुत्रों को पैदा किया जो देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने आगे कहा कि हर भारतवासी खुद को इन्हीं वीर सैनिकों के कारण सुरक्षित महसूस करते हैं। आज कोई भी दुश्मन पड़ोसी देश भारत की ओर बुरी नजर डालने की कोशिश नहीं करता है। जिला सचिव एवं जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के साथ जिला कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रहरी, लक्ष्मणपुर चौकी सचिव डॉक्टर संतोष पाठक मीडिया प्रभारी विनय सेन एवं रामाश्रय सोनी ने शहीद सैनिकों को पुष्प अर्पित किए।
Tags
विविध समाचार