आगामी त्यौहार के मद्देनजर डीएम व एसपी द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा शनिवार को आगामी त्यौहार बकरीद व श्रवण मास के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शाहगंज चौकी, चौक घण्टा घर सहित नगर के अन्य प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च कर जनपद में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जनपदवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी साथ ही लोगो को आगाह किया गया कि पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी तरह मुस्तैद है। इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है। किसी भी तरह का भड़काऊ बयान यदि सोशल मीडिया पर डाला गया तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को मनाया जाय। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सहित पर्याप्त संख्या पुलिस बल उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार