आर्थिक संकट से त्रस्त श्री लंका में नया संकट, श्री लंकाई राष्ट्रपति हुए फरार

आर्थिक संकट से त्रस्त श्री लंका में नया संकट, श्री लंकाई राष्ट्रपति हुए फरार

केएमबी संवाददाता
नई दिल्ली। आर्थिक संकटों से जूझ रहे श्रीलंका में हालात दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हालातों से त्रस्त प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया। खबर है कि राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं। रक्षा सूत्रों की ओर से राष्ट्रपति राजपक्षे के भागने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में घेर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है। बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली चल रही है। शुक्रवार को श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था। सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने कहा कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया था जिसके बाद कर्फ्यू का फैसला लिया गया। पहले से आर्थिक संकट से त्रस्त श्री लंका में राष्ट्रपति के फरार होने से श्री लंका में एक नया सियासी संकट पैदा हो गया है। श्री लंकाई प्रधानमंत्री ने देश के संकट से निबटने के लिए देश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। विश्व एक परिवार है यह कथन भी कोई मायने नही रखता। एक तरफ तो यूक्रेन को अरबों रुपये के गोला बारूद की आपूर्ति की जा रही है तो दूसरी तरफ श्रीलंका की जनता भूखों मर रही है। ग्लोबल परिवार की कैसी भूमिका है??
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال