दलित महिला पुलिस पर लगा रही है गम्भीर आरोप
केएम बी रुक्सार अहमद
सुल्तानपुर। अनुसूचित जाति की महिला पुलिस पर लगा रही है गंभीर आरोप। पूरा मामला गोसाईगंज थाना के इटकौली गांव से जुड़ा है जो कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। पीड़िता रीता पत्नी शिव प्रसाद कोरी का आरोप है उसके साथ बीते 30 जुलाई 2022 को समय लगभग 8 बजे शाम को रास्ते के विवाद को लेकर पीड़िता के पड़ोसी राजेंद्र पुत्र तुलसी कोरी त्रिभुवन पुत्र तुलसी कोरी आदि लोगों ने लाठी-डंडों से महिला को मरने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़िता के पति शिवप्रसाद कोरी को भी उक्त लोगों ने मारा पीटा। विवाद बढ़ता देख आस पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे। उक्त लोग पीड़िता व उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़िता ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर स्थानीय पुलिस गोसाईगंज से न्याय की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित महिला को कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन महिला ने पुलिस पर विपक्षियों के साथ सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया विपक्षी लगातार मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन थाने की पुलिस उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे आहत होकर महिला ने 7 जुलाई 2022 दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह है नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
Tags
विविध समाचार