शंकरपुरवा में बाढ़ से बचाव के लिए तहसील प्रशासन ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया
बांदा। जसपुरा बांदा उत्तर-प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर बाँदा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से बाढ़ आपदा को लेकर आज गुरुवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के शंकरपुरवा में केन नदी व चंद्रावल नदी में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगो को बाढ़ के दौरान किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्रदेश शासन के आदेश पर बाढ़ से होने वाले नुकसानों से बचाव के लिए जन-जागरूकता के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा केन व चंद्रावल नदी में बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पैलानी तहसील प्रशासन ने बाढ़ के दौरान किये जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ के दौरान होने वाले जान-माल के नुकसान से बचने के अनेकों सुझाव दिए। कार्यक्रम में पैलानी तहसीलदार तिमराज सिंह,नायब तहसीलदार कमलेश कुमार सहित हल्का कानूनगों, लेखपाल सहित जसपुरा ब्लॉक के अधिकारी, जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी व ग्रामीण मॉक ड्रिल कार्यक्रम में शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार