बीएसए ने किया निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का शुभारंभ
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर।18 जुलाई जनपद के परिषदीय विद्यालयों की निःशुल्क पुस्तक वितरण का बीएसए दीपिका चतुर्वेदी व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया। बीएसए नेउच्च प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर एवम प्राथमिक विद्यालय दूबेपुर के छात्रों निःशुल्क पुस्तक वितरित किया और कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो। कक्षा 8 छात्रा अनु गुप्ता ने अंग्रेजी में 'द एनदर चांस' की पोयम सुनाकर सभी उपस्थित अभिभावकों व बच्चों का मन मोह लिया। कक्षा 2 के छात्र संकल्प ने हिंदी की कविता 'बयाँ हमारी चिड़िया रानी' सुनाया। प्रमुख प्रतिनिधि ने बच्चो व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है इससे सर्वांगीण विकास होता है। आप लोगों में से ही नेता डाक्टर इंजीनियर अधिवक्ता व्यवसायी बनकर देश की सेवा करते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी बी पी यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह डीसी सामुदायिक सहभागिता उपेंद्र सिंह प्रधानाध्यापक शिव बहादुर सिंह , प्रतिमा यादव प्रधान मीरा देवी शिक्षक संकुल रमेश
Tags
विविध समाचार