जमीनी विवाद में महिला को दी गई तालिबानी सजा, काटे गए बाल व उतरवाए गए कपड़े

जमीनी विवाद में महिला को दी गई तालिबानी सजा, काटे गए बाल व उतरवाए गए कपड़े

केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वक्त सोशल मीडिया पर एक महिला को तालिबानी सजा देने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। पूरा मामला थाना कोतवाली देहात के बाबू गंज चौकी क्षेत्र के खलीलपुर महमूदपुर गांव का है जहां दो पक्षों में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर महिला के विपक्षी रामप्रसाद व उसके घर के लोगों ने मामले को सुलझाने के बहाने पीड़ित महिला को अपने घर बुलाया। पीड़ित महिला जब विपक्षी के घर गयी तो उसे बंधक बना लिया गया। दबंगों का इससे भी मन नहीं भरा तो महिला के कपड़े उतरवाए और उसे बुरी तरह मारा-पीटा। दबंग यहां भी नही रुके तालिबानी तौर तरीके से उसके बाल भी काटे। पीड़ित महिला किसी तरह से दबंगो के चंगुल से भागकर स्थानीय थाने को सूचित किया। पीड़ित महिला के अनुसार मानवता शर्मसार करने वाली यह घटना 21 जून की बताई जा रही है जिसमें 26 जून को थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन अपराधियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता के साथ मारपीट, हाथ पैर बांधे जाने व निर्ममतापूर्वक पिटाई किये जाने केसाथ बाल काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो से पुलिस की भी निद्रा भंग हुई औऱ कार्यवाही करने का दावा करने लगी। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात से जब इस प्रकरण में की गई तो कुछ भी कहने से कतराते रहे। इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला ने बताया कि विवेचना के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, शेष अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال