सीबीएसई बोर्ड के घोषित परिणाम में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों का दबदबा
दरभंगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली द्वारा बारहवीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
महात्मा गाँधी शिक्षण संस्थान, वाजितपुर, दरभंगा के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार रहा. विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। हमारे विद्यालय के अंकित कुमार ने 95.2% अंक हासिल कर विद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है. नयन कुमार चौधरी- 93.8%, श्रीराम कुमार- 93.6% अंक हासिल कर विद्यालय में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं हर्षवर्धन ने 88.2% अंक हासिल कर वाणिज्य संकाय में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और निशु कुमारी ने 89.8% अंक हासिल कर कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन हीरा कुमार झा ने इसका पूरा श्रेय विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक, प्रबंधक राजीव कुमार, उप प्रबंधक संजीव कुमार, कोऑर्डिनेटर श्रावणी शिखा, शिक्षक ई० अनुपम कुमार, ई० इक़बाल अंसारी, सुबोध चन्द्र मिश्र, हीरेन्द्र नारायण चौधरी, राज किशोर झा, उदय कुमार सिंह, बैद्यनाथ झा, आशुतोष कुमार झा, आरती कुमारी, नव कान्त मिश्र, रजनी कुमारी, अजीत कुमार यादव, निरंजन झा, जय कुमार झा आदि के कुशल मार्गदर्शन सहित सभी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम, उनके अभिभावकों के अमूल्य योगदान और सभी शुभचिंतकों से सतत् प्राप्त शुभकामनाओं को दिया है। प्राचार्या डॉ प्रभा मल्लिक ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 2 सत्र तो कोरोना के कारण खासकर शिक्षा जगत के लिए बहुत ही नुकसानदायक रहा है, फिर भी इस विषम परिस्थिति में विद्यार्थियों की यह उपलब्धि हम सभी को गौरवान्वित महसूस कराती है। हम सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
Tags
शिक्षा समाचार