हमारा कैम्पस ग्रीन कैम्पस अभियान के तहत महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार को नोबल शांति पुरस्कार विजेता और दक्षिण आफ्रिका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की जयंती के शुभ अवसर पर मनाये जाने वाले मंडेला दिवस और हमारा कैम्पस ग्रीन कैम्पस अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान प्राचार्य बीएस बघेल के साथ साथ सभी स्टॉफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान प्राचार्य बघेल ने कहा कि मानव जीवन को सुखी समृद्ध एवम संतुलित बनाएं रखने के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व हैं। इस दौरान नेल्सन मंडेला के विचारों पर परिचर्चा भी आयोजित की गई। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने कहा कि सभी स्वयंसेवक नेल्सन मंडेला के विचारों से प्रेरणा लें और दुनिया को खुशहाल बनाने में अपना योगदान दें। नेल्सन मंडेला ने कहा था कि शिक्षा सबसे सशक्त हथियार हैं, जिससे दुनिया बदली जा सकती हैं। इस संयुक्त आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टाफ से डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ मधु भदौरिया, पवन सोनिक, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ अखिलेश शेंडे, जयप्रकाश मेरावी, तीजेश्वरी पारधी, संतोष चंचल, योगेश तिवारी, अलका नागले, डॉ सतीश झारिया, अंकित गोयनर का योगदान रहा। वहीं लगाए गए पौधे के संरक्षण के लिए स्वयंसेवक शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, दुर्गा गिरी ने संकल्प लिया।
Tags
शिक्षा समाचार