शासकीय महाविद्यालय कुरई में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई जिला सिवनी (मप्र) में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा समाज हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस वर्ष 2022 की निर्धारित थींम -" 8 बिलियन की दुनिया सभी के लिए एक लचीले भविष्य की और अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना" पर मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीएस बघेल व समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। इस दिवस को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए समिति गठित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता को बहुत अदम्य उत्साह से तीजेश्वरी पारधी ने सम्पन्न कराया। उन्होंने स्वयं पोस्टर बनाकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश समाज को दिया। पोस्टर बनाने में विद्यार्थियों में महिमा झारिया, पूजा डोंगरे, वैभव साहू आगे आये। वहीं निबंध प्रतियोगिता को डॉ कंचनबाला डावर और नारा लेखन प्रतियोगिता को अलका नागले ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम प्रभारी प्रो. पंकज गहरवार ने कहा कि 11 जुलाई 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब को पार कर गयी थी। तब संयुक्त राष्ट्र संघ ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर दुनिया भर में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का निर्णय लिया। आगे प्रो.गहरवार ने कहा कि यदि हमें पृथ्वी के संसाधनों की रक्षा करनी हैं तो जनसंख्या नियंत्रण आवश्यक हैं। आइये विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हम देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंऔर सभी को जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जागरूक करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ श्रुति अवस्थी, प्रो. जयप्रकाश मेरावी, डॉ मधु भदौरिया और समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार