ओरापानी पंचायत में उमा डेहरिया को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया
सिवनी। प्रदेश की पंचायतों में 25 जुलाई 2022 को उप सरपंचों के निर्वाचन की प्रक्रिया हुई समाप्त। नवनिर्वाचित पंचों ने चुना उपसरपंच, कहीं निर्विरोध तो कहीं दावपेच के साथ चुनाव कराकर बनाए गए उपसरपंच। सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाली कुछ बड़ी पंचायतों का दिन रोमांचक भरा रहा। जनपद पंचायत लखनादौन के आदेगांव क्षेत्र की बात करें तो ग्राम पंचायत औरापानी से उमा गजराम डेहरिया को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुई। ग्राम पंचायत पाटन से गोपाल पाराशर निर्विरोध चुने गए तो वहीं आदेगांव से आदित्य मिश्रा भी निर्विरोध चुने गए। ग्राम पंचायत मछवाड़ा से देवी बंजारा को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। कुछ पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया के तहत चुने गए उपसरपंच। ग्राम पंचायत पिंडरई रैयत में 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें रुकमणी ठाकुर प्रसाद 9 वोटों से निर्वाचित हुई वहीं ग्राम पंचायत मोहगांव गुर्जर से विनीता जितेंद्र डेहरिया 10 वोटों से निर्वाचित हुई है। क्षेत्र की काफी पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए हैं एवं कुछ पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया के साथ निर्वाचन संपन्न हुआ।
Tags
चुनाव समाचार