दोहरे हत्याकांड के खुलासे पर नवागत पुलिस अधीक्षक को किया काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच ने किया सम्मानित
"व्यापारी पुलिस सुरक्षा" ग्रुप को प्राथमिकता दी जायेगी-पुलिस अधीक्षक
सुलतानपुर। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह के आवाहन पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन की अगुवाई में नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा का लंभुआ में दोहरे हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने पर काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष रवि सोनी व नगर महामंत्री अम्बरीष मिश्र ने अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। मंच के जिला महामंत्री कुलदीप कुमार गुप्ता ने लम्भुआ में हुए डबल मर्डर केस का अतिशीघ्र खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक व सुल्तानपुर पुलिस को बधाई दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव ने मंच के उद्देश्य व व्यापारियों को होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा मंच द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा के लिये बनाए गए "व्यापारी पुलिस सुरक्षा" ग्रुप को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा और सुलतानपुर पुलिस आप सभी के लिये 24 घंटे उपस्थित है और रहेगी। अभिनंदन कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, सुधीर गुप्ता, चंद्रदेव मिश्रा, रवि अग्रहरि, करण वर्मा, रमेश वर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार