शास0 महाविद्यालय एवं शास0 उत्कृष्ट वि0 व कन्या उ0मा0वि0 में सद्भावना दौड़ एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
बिछुआ। हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस दिनांक 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव एवं आइक्यूएसी संयोजक डॉ.पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नीरज खंडागले द्वारा महाविद्यालय में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का प्रारंभ आइक्यूएसी संयोजक डॉ. पूजा तिवारी व डॉ.साक्षी सहारे ने हरी झंडी दिखाकर किया। महिला वर्ग में नंदनी नागरे ने प्रथम रवीना धुर्वे ने द्वितीय एवं संजना परतेती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में राकेश उईके ने प्रथम प्रवीण सराठे ने द्वितीय व भूपेंद्र तेकाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक शशि उईके, डॉ. सुनीता सोलंकी, यशोदा उईके, शिवानी सोनी, आत्माराम सोलंकी, भोजराज झरबड़े, योगेंद्र डावर, डॉ.अजीत डेहरिया आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेल में वालीबाल, 100मीटर दौड़ एथेलेटिक्स, कुर्सी दौड़ खेल शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय उत्कृष्ट प्राचार्य सी.के.दुबे, बी के पडोंले, लीना निगम, जीवन सिंग रघुवंशी, कराते प्रमुख एस.आर.दुफारे, गणेश घागरे, जितेंद्र नागरे, रामप्रसाद परतेती, रेखाबम्होंरे, मोनिका पलवार समस्त स्टाफ मौजूद रहे। विजेता बालक बालिका खिलाड़ियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही खिलाड़ियों को स्वल्पाहार भी दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने पीटीआई लक्ष्मी डेहरिया, संजीव गौतम, दुर्गेश सावनेरे, शिवनरेंद् पहाडे, जयपाल डेहरिया व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण ब्लॉक समन्वयक प्रकाश डेहरिया का विशेष योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार