11000 विद्युत लाइन के चपेट में आने से विजलेंस टीम के सिपाही अभिषेक सिंह की मौत
केएमबी बीपी त्रिपाठी
बलरामपुर। स्थानीय नगर के बुद्धा लाज में आज बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बलरामपुर से विद्युक्त विभाग की विजिलेंस टीम जेई नवीन तिवारी की नेतृत्व में जांच करने पहुंची जहां बुद्धा लाज के छत के ऊपर से जा रहे 11,000 विद्युत लाइन की पास जांच करने पहुंचे सिपाही अभिषेक सिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम मेझरिया थाना मनकापुर जनपद गोंडा 11,000 के चपेट में आ गए और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। विजिलेंस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सहित 6 लोगों की टीम मौके पर पहुंची थी। विजिलेंस टीम के जेई नवीन तिवारी ने बताया बलरामपुर से वह हरैया जांच के लिए जा रहे थे, रास्ते में बुद्धा मैरिज हाल पर जांच के लिए रुके थे। जांच के दौरान ऐसी घटना हो गई। वही प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया लाश का पंचनामा कर दिया गया है। पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। विजिलेंस टीम के द्वारा तहरीर लेकर के अन्य कार्यवाही की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार