शराब के नशे में धुत अपनी 2 वर्ष की मासूम बच्ची को रोड पर छोड़कर भागी कलयुगी मां
सिवनी। धनोरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पिण्डरई (दोदावानी) निवासी करन सिंह इनवाती की पत्नी अपनी दो वर्ष की बच्ची के साथ अपने घर पिन्डरई से धनोरा पैसे निकालने के लिए शराब के नशे में जा रही थी और मझगवां में अपनी बच्ची की पिटाई करते रही और बच्ची को लेकर कुडारी की तरफ पैदल जा रही थी। बच्ची को रास्ते पर ही छोड़ दी एवं पैदल कुडारी पहुँच गई। रास्ते से कुडारी के आजेश इनवाती, महेश राय, दीपक चौधरी ने उस बच्ची को अपने पास में रखा और बिस्किट खिलाया और पानी पिलाया। इसके पश्चात इन लोगो ने 100 डायल को फोन लगाया। सूचना के माध्यम से उस महिला और मासूम बच्ची को 100 डायल के कर्मचारी उदयसिंह मर्सकोले 276 सैनिक एवं चालक लोचन भाई, केएमबी न्यूज़ के पत्रकार नीरज डेहरिया के साथ में उसको उसके घर पिन्डरई के संदीप इनवाती, विशाल इनवाती, रामलाल कहार और गांव के लोगों की उपस्थिति में सुरक्षित छोड़ा गया।
Tags
विविध समाचार