23 दिन बीत जाने के बाद भी लापता महिला का नहीं मिला अभी तक कोई सुराग
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बताते चले कि लापता महिला रीना उर्फ गुड़िया मौर्या पत्नी नन्द लाल मौर्या ग्राम फतेपुर धनपतगंज निवासी है। रीना बीते 5 अगस्त 2022 को अपने रिश्तेदार के साथ दवा कराने के लिए धनपतगंज स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र गयी थी। स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने के उपरांत समय लगभग 2:15 दोपहर मे रिश्तेदार ने ई रिक्शा पर देहली बाजार के लिए बैठा दिया। समय लगभग 2:40 बघौना मोड देहली बाजार मे सीसीटीवी फूटेज मे महिला को देखा गया उसके बाद से महिला का पता नहीं चल सका। जानकारी के मुताबिक महिला को अपने ग्राम (हैंधना कला) पोस्ट बल्दीराय जाना था। केएमबी न्यूज़ के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी लेने पर लापता महिला के पति नन्दलाल मौर्या ने धनपतगंज थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया। नंदलाल ने बताया कि जब वह थाने पर जाता है तब थाना प्रभारी कहते हैं कि बाहर निकलो तुम्हारी पत्नी कहीं भग गई है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा न किसी की कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ित को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते हैं, सिर्फ कहीं भग गई की बात कहते हैं। वहीं दूसरी तरफ लापता महिला के 6 वर्ष के मासूम बच्चे व पारिवारिक जनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। लापता महिला के पति नंदलाल मौर्या के द्वारा एसपी, आईजी, डीआईजी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायती पत्र दिए गए हैं। यही नहीं लापता महिला के पति नंदलाल मौर्या ने बताया कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो कोर्ट की शरण लेंगे। अब देखने की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा लापता महिला के पति को किस प्रकार मिलता है न्याय यह सोचने का विषय है। इस संदर्भ में धनपतगंज थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर महिला की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली।
Tags
विविध समाचार