लखनादौन नगर सरकार के सामने मुख्य विपक्ष की भूमिका निभा रही है आप- करन शाह उइके
लखनादौन, सिवनी। शहर की मूलभूत समस्याओं चाहे बिजली - पानी की समस्या हो या फिर शहर में गंदगी की, आवारा पशुओ और सड़क नाली निर्माण जैसी अनेक गंभीर समस्याओं को लेकर नगर परिषद प्रशासन के कुप्रबंधन को उजागर अगर कोई कर रहा है, तो वह आम आदमी पार्टी है। पिछले कई दिनों से लखनादौन क्षेत्र में सक्रिय हुई आम आदमी पार्टी ने शहर की अनेकों समस्याओं को लेकर ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमओ और एसडीएम महोदय जी से लेकर मुख्यमंत्री तक शहर की समस्याओ को लेकर अपनी बात पहुंचाने का काम किया है, लेकिन नगरीय समस्याओ को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाए गए। शहर में आवारा पशुओ की समस्या आज भी पूरे नगर के लिए बेहद गंभीर चुनौती का विषय बना हुआ है, पार्टी के लखनादौन विधानसभा प्रभारी करन शाह उइके और जिला उपाध्यक्ष रंजीत पुरी गोस्वामी द्वारा अनेको बार इस बेहद गंभीर बिषय को लेकर नगर परिषद प्रशासन को सूचित किया जा चुका है, लेकिन आज तक नगर परिषद प्रशासन ने इसका कोई स्थाई समाधान नही निकाला है।करन शाह और रंजीत गोस्वामी के अनुसार शहर के बीचोबीच सड़क और चौराहा पर आवारा पशुओ के जमावड़े से दिन प्रतिदिन यातायात प्रभावित होता है, ट्राफिक और गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, आए दिन सड़क दुर्घटना भी होती हैं, लेकिन प्रशासन का इस विषय पर कोई कदम नही उठाना नगरवासियों के लिए बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रशासन को उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने उक्त समस्याओ को लेकर नगर परिषद को चेतावनी दी है कि जल्द इन समस्याओ का निराकरण नही किया गया तो आम आदमी पार्टी लखनादौन शहर में बड़ा आंदोलन करेगी और नगर परिषद प्रशासन के कुप्रबंधन को जन-जन तक पहुंचाएगी।
Tags
विविध समाचार