शिक्षण कार्य करते समय शिक्षण कक्ष में हृदयाघात से शिक्षक की मौत
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। जिले के थाना बल्दीराय अंतर्गत शिक्षक शिव पूजन बच्चों को कक्षा में पढ़ा रहे थे। अचानक हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गयी। क्लास में पढ़ाते समय उनके सीने में असहनीय दर्द होने से गिर पड़े।स्टाफ के लोगो ने उनके उपचार के लिए अस्पताल ले लाये जहाँ चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। देखते ही देखते शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एव शिक्षको की भीड़ उमड़ पड़ी।परिजनों में कोहराम मच गया।मामला है प्राथमिक विद्यालय चकमूसी, न्याय पंचायत हेमनापुर, बल्दीराय विकास खण्ड का है जहां सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। दिवंगत शिव पूजन का 01 अगस्त दिन सोमवार समय 11.30 पर क्लास में पढ़ाते समय असामयिक निधन हो गया है। अब वह हम सबके बीच नहीं रहे। शिक्षक की मौत की सूचना प्राप्त होते ही शिक्षक समुदाय समाज मे शोक की लहर फैल गयी। दिवंगत आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करे व शोकाकुल परिवारीजनों को अपार दुःख सहने की सामर्थ्य प्रदान करे। इस घटना से शिक्षक समाज को अपूर्णीय क्षति पहुंची है। इस अप्रत्याशित घटना से शिक्षक समुदाय में शोक व्याप्त है।
Tags
विविध समाचार