जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुख्यात अपराधी की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। जिला प्रशासन ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर सिराज अहमद की 3:50 करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली। इस दौरान काफी मात्रा में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सिराज नगर क्षेत्र के लोलेपुर का निवासी है, उसपर 18 मुकदमे दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता के निर्देश के आदेश पर सिराज के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। सिराज को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता है। अपराध की दुनिया से सिराज ने तमाम बेनामी चल एवं अचल संपत्ति खड़ी कर ली। अपराध से अर्जित 3 करोड़ 64 लाख की जमीन व 25लाख कीमत के वाहन जिला प्रशासन ने जप्त किया। पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के लोलेपुर गांव का है। जहां कुख्यात अपराधी सिराज अहमद उर्फ पप्पू पुत्र मंसूर अहमद की अवैध रूप से अर्जित के गई बेनामी संपत्ति को योगी सरकार के निर्देशानुसार कुर्क कर दिया गया। कुर्क की गई संपत्ति में फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल समेत बेशकीमती जमीन भी शामिल है। जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ के ऊपर बताई जा रही है। सिराज अहमद उर्फ पप्पू की अपराधिक इतिहास काफी बड़ा है। सिराज को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का भी सहयोगी बताया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि जिले के कुछ भाजपा नेताओं से भी कुख्यात अपराधी सिराज का गहरा संबंध है।
Tags
विविध समाचार