भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों में से एक की मौत
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। टांडा बांदा हाईवे पर उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया। जब बाइक और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत हो गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला है मोतीगंज बाजार के समीप टांडा बांदा हाईवे का जहां ट्रैक्टर व बाइक के आमने सामने टकराने हुआ बड़ा हादसा हो गया। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मोतीगंज में ट्रैक्टर और बाइक के आमने सामने से टकरा जाने से हुए भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल व्यक्ति को स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक व घायल व्यक्ति की पहचान रवि शुक्ला वीरेंद्र शुक्ला व वीरू तिवारी पुत्र गौरीशंकर तिवारी निवासी जंजाली का पुरवा सोनारा थाना गोसाईगंज के रूप में की गई।
Tags
विविध समाचार