केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। रविवार को दोस्तपुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर युवक की बाइक की चाभी व सोने की चेन लूट लिया और फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथी जलालपुर निवासी नितेश यादव अपनी बुआ सीमा को लेकर बाइक से दोस्तपुर बाजार आया था। बाजार से घर लौटते समय रास्ते में कैथी जलालपुर के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रोककर सीमा की चेन छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने नितेश को पैर में गोली मार दिया। बाइक की चाभी भी छीन लिया। घटना की जानकारी होने पर पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सूचना पर सीईओ कादीपुर सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं डॉक्टरों ने नीतीश की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर ने कहा घटना में संलिप्त अपराधियों की टीम गठित कर तलाश की जा रही है। अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे।
Tags
अपराध समाचार