रोजगार मेले में बिछुआ जनपद में युवक एवं युवतियों को मिला रोजगार
बिछुआ। जनपद पंचायत बिछुआ के सभागृह में रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें कुल पंजीयन 351 का युवक द्वारा किया गया था जिसमें 208 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ममता कुलस्ते एवं रेखा अहिरवार जिला परियोजना प्रबंधक एवं सुकखन कावड़े जिला रोजगार प्रबंधक के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड बिछुआ जिला छिंदवाड़ा में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट एवं सिलेक्शन किया गया है। वर्धमान यानस मंडीदीप सतलापुर भोपाल- 34 लड़के प्लेसमेंट, जेड सिक्योरिटी गार्ड मल्टीपरपज नागपुर महाराष्ट्र- 40 प्लेसमेंट, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी-11 प्लेसमेंट, सतीजा मोटर्स छिंदवाड़ा -24 प्लेसमेंट, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जबलपुर- 11 प्लेसमेंट, वेलस्कोर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात- 12 प्लेसमेंट, लर्नेटस्किल सेंटर छिंदवाड़ा- 7 प्लेसमेंट, जय के बायो एग्रीकल्चर- 10, युवा शक्ति फाउंडेशन-12। टोटल 208 का चयन किया गया। रोजगार मेले में जनपद पंचायत अध्यक्ष सतीश भलावी एवं उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले की शुरुआत की गई। मेले में आजीविका मिशन विकासखंड स्तरीय टीम सुनील मिश्रा ब्लॉक प्रबंधक, सहायक विकासखंड प्रबंधक कैलाश मानमोड़े, कपिल पटवा, ममता भारती, ऋतुराज मिश्रा, राकेश विश्वकर्मा, उर्मिला मरावी, शांता प्रसाद बर्मन, शिवनंदन खरपूसे एवं समूह सदस्य उपस्थित रहे।
Tags
रोजगार समाचार