हरदुआ में खेत के कुआ में गिरा बाघ, उसे निकालने के लिए रेस्क्यू जारी
छिंदवाड़ा। जिले के चौरई तहसील के हरदुआ गांव में एक बाघ घुस आया। यहां जिले के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के कुएं में गिर गया। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बबलू पटेल के हरदुआ स्थित खेत के कुँआ में गिरा बाघ, वन अमले की टीम मौके पर मौजूद। जब गुरुवार सुबह शैलेंद्र पटेल कुएं की तरफ से आ रही आवाजों को सुनकर वहां पहुंचे, तो कुएं के अंदर बाघ को देखकर दंग रह गए! ट्रेंकुलाइज कर बाघ का रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। शैलेंद्र पटेल ने इसकी सूचना तुरंत पेंच टाइगर रिजर्व की टीम को दी। चौरई टीआई स्टाफ के साथ मौक़े पर मौजूद मोर्चा संभाला। मौके पर टीम पहुंच गई है। ट्रेंकुलाइज करके बाघ को कुएं से बाहर निकालने के लिए वन विभाग का अमला पहुंच गया हैं। बता दें कि हरदुआ गांव पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन से सटा हुआ है। माना जा रहा है कि यही से बाघ गांव में आया होगा।
Tags
विविध समाचार