कोतवाली देहात पुलिस की सक्रियता से एटीएम चोरी करने में चोर हुए नाकाम
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीती रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कामतागंज बाजार में लगे इंडिया वन एटीएम को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़कर पैसा निकालने की कोशिश की गई लेकिन स्थानीय पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी की घटना टल गई। हालांकि चोर एटीएम को क्षतिग्रस्त कर दिए थे। मौके से गश्त पर निकली पुलिस को देख कर चोर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी के निर्देशानुसार लगातार थाना क्षेत्र में पुलिस सक्रिय रहती है जिसके चलते चोरी की बड़ी घटना होने से बच गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात से दूरभाष के जरिए बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम तोड़कर पैसा चोरी करने की कोशिश की गई लेकिन क्षेत्र में पुलिस टीम की सक्रियता के चलते व गश्त पर नीकली पुलिस टीम को आता देख चोर मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरों तक पहुंचने का प्रयास लगातार जारी है। एटीएम तोड़कर पैसा चोरी करने की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधी सलाखों के पीछे होगें।
Tags
अपराध समाचार