प्रतिमा चंदन तिवारी ने द वुड्स बिल्डिंग परिसर में किया ध्वजारोहण
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री प्रतिमा चंदन तिवारी ने द वुड्स बिल्डिंग परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बिल्डिंग के सभी सम्मानित जन मौजूद रहे। ध्वजारोहण के साथ उपस्थित राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत जन समुदाय ने भारत माता की जय के नारे लगाए। बिल्डिंग परिसर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए चंदन मणि तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को मनाते हुए राष्ट्रप्रेम की एक सुखद अनुभूति हो रही है। पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है। यह हम सबके लिए अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक पल है। इस पावन अवसर पर हम आजादी के उन रणबांकुरों को शत-शत नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं जिनके त्याग एवं बलिदान के कारण ही हमे यह ऐतिहासिक अवसर प्राप्त हुआ है। इस पावन अवसर पर हम शपथ लेते हैं कि हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को व्यर्थ नही जाने देंगे एवं समाज व राष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना हर सम्भव प्रयास करते हुए समाज एवं राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जायेंगे।
Tags
विविध समाचार