सांसद मेनका ने विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात

सांसद मेनका ने विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से की मुलाकात

केएमबी रुक्सार अहमद

सुलतानपुर 2 अगस्त। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र के इसौली, सदर व कादीपुर विधानसभा में 132 केवीए विद्युत पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए आज मंगलवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा संसदीय क्षेत्र के भ्रमण में आ रही श्रीमती गांधी ने लखनऊ में ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा से मुलाकात कर उनसे जिले की विद्युत व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित करने की मांग की। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा से मुलाकात के दौरान बताया जिले में उपरोक्त तीन स्थानों पर 132 केवीए विद्युत पावर सब स्टेशन स्थापित नहीं होने से क्षेत्र में चाहकर भी विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। इस कारण से जनपद के इसौली, सदर व कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों में काफी रोष व्याप्त रहता है। उन्होंने कहा विद्युत की समस्या से निजात के लिए कम से कम जिले में 3 स्थानों पर 132 केवीए विद्युत पावर स्टेशन का निर्माण कराया जाना आवश्यक प्रतीत होता है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया संसदीय क्षेत्र के वर्णित स्थानों पर 132 केवीए विद्युत पावर स्टेशन स्थापित करने हेतु स्थानीय अधीक्षण अभियंता स्तर से पूर्व में कई बार प्रस्ताव आपके विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। श्रीमती गांधी ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से अनुरोध किया है कि जनपद सुलतानपुर अंतर्गत विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 3 स्थानों इसौली में असरोगा, सदर में कूरेभार व कादीपुर वि.सभा के अखण्डनगर क्षेत्र में 132 केवीए पावर स्टेशन स्थापित कराने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करे। ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि रणजीत कुमार सांसद के साथ मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال