काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के नेतृत्व में निकली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली
राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना से झूम उठा जनपद सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को विशेष बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिले के तमाम सामाजिक संगठन इस विशेष अवसर को यादगार के रूप में मनाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के नेतृत्व में एक भव्य घर घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस जागरूकता रैली के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रैली शुरू की गई। जागरूकता रैली में उपस्थित सीआरपीएफ की महिला एवं पुरुष बटालियन ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। रैली में जनपद के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। रैली को भव्य रुप देते हुए भारत माता की प्रतिरूप में झांकी बहुत ही मनमोहक थी, इसी के साथ सीआरपीएफ की महिला एवं पुरुष बटालियन इस रैली में आकर्षण का केंद्र रहे। हाथ मे तिरंगा लिया सीआरपीएफ के जवानों को देखकर आम नागरिकों में एक अलग ही जोश दिखाई दे रहा था। जगरूकता रैली जिलाधिकारी कार्यालय से आरम्भ होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर डाकखाना चौराहे से होते हुए शाहगंज, चौक, गन्दानाला होकर कलेक्ट्रट में समाप्त हुई।इस मौके पर काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिनका समर्पण एवं राष्ट्र प्रेम देखते ही बन रहा था। काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के पदाधिकारियों ने पूरे जनपद को हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया। इस अभियान को सफल बनाने में काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के आवाहन पर लाइंस क्लब, भारत विकास परिषद, अपराध निरोधक समिति, जिला सुरक्षा संगठन, केएमबी न्यूज, रामराजी बालिका इंटर कालेज, मीत एसोसिएट्स, घर सुल्तानपुर, गोमती मित्र मंडल, गायत्री परिवार व विभिन्न सामाजिक संगठनों के सम्मानित प्रतिनिधिगण ने महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tags
विविध समाचार