काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की जागरूकता रैली रही चर्चा का विषय
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर ए के सिंह ने किया सम्मानित
सुलतानपुर। घर घर तिरंगा जागरूकता रैली के दूसरे दिन भी गली मोहल्लों, दुकानों पर कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच द्वारा आयोजित घर घर तिरंगा रैली की चर्चा और प्रशंसा हो रही है। इस तिरंगा जागरूकता रैली को जिसने भी देखा वह देशभक्ति की नई ऊर्जा, उत्साह और राष्ट्रीय भावना में डूबा ही रह गया।सुलतानपुर ही नहीं अपितु पूरे देश, प्रदेश को 75वी वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जागरूक करने की एक नई मिशाल देने वाले संगठन कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार बलदेव सिंह, जागरूकता रैली की रूपरेखा तैयार करने वाले मंच के जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व कार्यक्रम प्रभारी अम्बरीष मिश्रा को सुलतानपुर के सक्रिय सामाजिक संगठनों को एक माला में पिरोने वाली संयुक्त सेवा समिति के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉ ए.के.सिंह व समाजसेवी डॉ सुधाकर सिंह ने तिरंगा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
Tags
विविध समाचार