दिनदहाड़े लुटेरों ने फ्रेंचाइजी संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर केजीएमयू रेफर
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बैंक फ्रेंचाइजी संचालक को बेखौफ अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर गंभीररूप से घायल कर की लूटपाट की घटना को दिया अंजाम। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोशैसिंहपुर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक की फ्रेंचाइजी संचालक से मामला है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र मोतिगरपुर अन्तर्गत ग्राम विनवन निवासी जितेंद्र कुमार पांडे दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसैसिंगपुर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक की फ्रेंचाइजी का संचालन करते हैं। आज बुधवार की सुबह लगभग 11:00 बजे जब वह अपनी फ्रेंचाइजी खोल रहे थे तभी अचानक अज्ञात लुटेरों ने गोली मारकर जितेंद्र कुमार पांडे को घायल कर ₹70000 लूट लिए। गोली लगने से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दिनदहाड़े घटित इस लूट की घटना से स्थानीय लोगों के अंदर भय एवं दहशत का माहौल व्याप्त है। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग घटनास्थल तक पहुंचे तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल होने पर जितेंद्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात केजीएमयू के लिए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना दोस्तपुर से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि घटना सुबह लगभग 11:00 बजे की है।घटना की पड़ताल हर पहलुओं से की जा रही है जल्द ही लुटेरे सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार