दबंगों की पिटाई से घायल युवक की तीन दिन पूर्व हुई मौत का पुलिस ने किया खुलासा
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमान गंज बाजार में मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराने से बढ़ा विवाद इस कदर बढ़ गया कि तीनों आरोपियों ने मुस्तफा नामक युवक को इस कदर पीटा इलाज के दौरान तीन दिन पूर्व घायल युवक की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक नहीं करने पर अड़े रहे पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व क्षेत्राधिकारी लंभुआ द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर अंतिम संस्कार को परिजन राजी हुए थे। आज मामले का खुलासा करते हुए। तीन आरोपियों 1 दीपक कुमार उर्फ गोलू पुत्र जगदम्बा प्रसाद दूबे निवासी हनुमानगढ़ बाजार 2 विकास सिंह उर्फ रणविजय सिंह पुत्र धर्मेंद्र प्रताप सिंह निवासी पखरौली 3 रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र अजीत कुमार सिंह निवासी पखरौली थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया एक अभियुक्त चल रहा है। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है, जल्दी ही होगी गिरफ्तारी। इस मामले में थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ने सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा। मृतक के परिजनों को परिजनों के संपर्क में रहकर विश्वास दिलाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार अभियुक्त जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Tags
अपराध समाचार