करौंदीकला पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश
केएमबी रुकसार अहमद
सुल्तानपुर - करौंदीकला पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है *पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा* के आदेश पर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराध रोकथाम वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त पर निकले *थानाध्यक्ष करौंदीकला मो अकरम खान की टीम* ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वारंटियों में *संतोष पुत्र कन्हई व समतानाथ उर्फ समलु पुत्र राम सुख उर्फ सुक्खू निवासी शोधनपुर थाना करौंदीकला* है शामिल,इन दोनों वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय समक्ष पेश किया है।क्षेत्र में लगातार सक्रिय गश्ती पर रहते करौंदीकला थानाध्यक्ष।
Tags
अपराध समाचार