वोटर आइडी को आधार से जुड़वा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अपना कर्तव्य निभा रहे हैं विद्यार्थी
सिवनी। वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने में शासकीय महाविद्यालय कुरई के विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब, स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुडे़ स्वयंसेवक व विद्यार्थी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं। इस संबंध में महाविद्यालय में 18 अगस्त 2022 को कार्यशाला आयोजित की गई। महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी पवन सोनिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करें और जिम्मेदार मतदाता होने का कर्त्तव्य निभाएं एवं आधार नंबर भरने के लिए फार्म 6बी भरें। मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी पंकज गहरवार ने बताया कि आधार को वोटर आईडी से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से जोड़ा जा सकता है। यदि आपको ऑनलाइन प्रोसेस करनी है तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करें। तत्पश्चात वोटर हेल्पलाइन एप पर अपने मोबाईल नंबर से लॉगिन करें। वोटर रजिस्ट्रेशन टेप पर जाकर ओपन करें। इलेक्ट्रोरल ऑथन्टिकेंशन फॉर्म (फॉर्म 6बी) पर क्लिक करें। एस आई हेव वोटर आईडी पर क्लिक कर वोटर आईडी नंबर दर्ज करें। आधार नंबर, मोबाईल नंबर व स्थान की एंट्री कर सबमिट करें। फॉर्म सबमिट सक्सेसफुली मेसेज आने पर प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) या स्थानीय निर्वाचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। मतदाता जागरूकता के लिए नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर रेहाना खान व जितेंद्र मर्सकोले महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य लोगों को भी वोटर आईडी से आधार को लिंक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए डॉ श्रुति अवस्थी, डॉ कंचनबाला डावर, डॉ मधु भदौरिया, प्रो जयप्रकाश मेरावी, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ रविन्द्र अहिरवाल उपलब्ध हैं।
Tags
शिक्षा समाचार