सड़क हादसे में चिकित्सक के बड़े बेटे की मौत तो दूसरे बेटे की हालत गंभीर
केएमबी रूकसार अहमद
सुलतानपुर। प्रयागराज से अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास पर ट्रक से हादसे में चिकित्सक के इंजीनियर बेटे की मौत हो गई जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर है। डा0 मनोज अग्रवाल सुपर मार्केट में स्थित मार्डन पैथोलाजी के संचालक हैं। पैथलाजिस्ट डॉ मनोज अग्रवाल का बड़ा बेटा कौस्तुभ और छोटे कार्तिकेय घर से बाहर देर रात कार से निकले घूमने निकले थे। इस बीच कार एवं ट्रक की जबर्दस्त भिड़ंत हो जाने से बड़े भाई कौस्तुभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि छोटे भाई को गंभीर स्थित में लखनऊ के अपोलो हास्पिटल भेजा गया। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बाईपास पुल के नीचे की है। इधर जब भीषण हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनो का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पहुंची कोतवाली देहात की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। कोतवाल शिवाकांत तिवारी का कहना है कि देर रात हादसा हुआ। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार