शासकीय महाविद्यालय कुरई में दिखाया गया सफलता के मंत्र कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

शासकीय महाविद्यालय कुरई में दिखाया गया सफलता के मंत्र कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय कुरई में सिविल सेवा परीक्षा 2021में मध्यप्रदेश के चयनित अभ्यार्थियों का सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम ‘‘सफलता के मंत्र’’ का सीधा प्रसारण लेपटॉप के माध्यम से दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य बी.एस. बघेल व समस्त स्टॉफ के साथ-साथ विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संघ लोकसेवा आयोग में चयनित उम्मीदवारों और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों से संवाद किया। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए परिश्रम करना पड़ता है। आप सभी चयनित होने के बाद प्रदेश व देश की जनता का भविष्य बना सकते हो।इसके साथ ही कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि म.प्र. के युवा संघ लोकसेवा आयोग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से निकलकर देश व समाज सेवा करेंगे। यह परिणाम म.प्र. के लिए शुभ संकेत है। आप सभी को यूपीएससी में चयनित होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। सिविल सेवा परीक्षा 2021में चयनित म.प्र. के उम्मीदवारों ने अपने परिश्रम ओर प्राप्त सफलता की कहानी भी साझा की। सभी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए, हमें निष्काम कर्म करना चाहिए एक असफलता से कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए। सभी टॉपर्स की बातों को महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने तन्मयता से सुना व जीवन में न केवल यूपीएससी बल्कि सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय स्टॉफ से ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री पंकज गहरवार, डॉ. श्रुति अवस्थी, डॉ. अखिलेश शेन्डे, श्रीमती तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इस कार्यक्रम को लेकर स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ से जुडे़ कॅरियर मित्र जिनमें दुर्गा गिरी,संदीप नेताम, आलिया खान, रेहाना खान, शिफा अंजुम, किममी पराते, निकिता नागवंशी, ज्योति डहरवाल, में गजब का उत्साह दिखा। इन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया। कार्यक्रम ने अपने उद्देश्यों को प्राप्त किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال